हैदराबाद : आस्था के नाम पर कोरोना का उड़ा मजाक, ईद की तैयारी में बाजारों में दिखी भारी भीड़

नमन सत्य ब्यूरो
देश में एक तरफ केंद्र सरकार लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए ना सिर्फ जागरूक कर रही है बल्कि हर संभव कोशिश भी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग कोने से जनता द्वारा कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। लोग खुद ही अपने आप को काल के गाल में समाने को तैयार हैं। ऐसी ही एक तस्वीर हैदराबाद के चारमीनार इलाके से आई है। जहां ईद की तैयारी में लगे लोग भारी संख्या में एकसाथ बाजार में सामान खरीद रहे हैं। इस बीच कोरोना के सभी नियमों को तार-तार किया गया। लोगों की भीड़ से आसपास की सड़कें भी जाम रही। आपको बता दें कि शुक्रवार को देशभर में ईद उल फितर यानी मीठी ईद मनाई जाएगी। लिहाजा लोगों की भारी भीड़ बाजारों में देखी जा रही है।
इन सब के बीच अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिरकार धर्म और आस्था के नाम पर लोग नादानी क्यों कर जाते हैं। क्योंकि ईद के इस त्यौहार से पहले भारी भीड़ हरिद्वार के कुंभ में भी देखी गई थी। जहां लोगों को एक साथ भारी संख्या में स्नान करते हुए देखा गया था। जिसके बाद हरिद्वार की स्थिति भी बेहद खतरनाक हो गई थी। फिलहाल हैदराबाद के चारमीनार में इस भीड़ को देखने के बाद नमन सत्य न्यूज़ देश की जनता से अपील करता है कि घर में रहें सुरक्षित रहें। त्योहार तो आते जाते रहते हैं। लेकिन जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती है।