महाराष्ट्र : थ्री व्हीलर ऑटो में शुरू किया जुगाड़ एंबुलेंस, डॉक्टरों की निगरानी में मरीजों की होती है देखरेख

नमन सत्य ब्यूरो
कोरोना महामारी के इस दौर में हर सक्षम व्यक्ति अपने अपने हिसाब से गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे है। ऐसे में एक तस्वीर महाराष्ट्र के पुणे से सामने आई है। जहां कई थ्री व्हीलर ऑटो ड्राइवरों ने मिलकर अपने ऑटो को जुगाड़ एंबुलेंस बनाया है। हम इस थ्री व्हीलर ऑटो को जुगाड़ एंबुलेंस इसलिए कह रहे हैं। क्योंकि इस थ्री व्हीलर एंबुलेंस का नाम ही जुगाड़ एंबुलेंस रखा गया है। इस टीम में एक डॉक्टर और कई ऑटो चालक मौजूद हैं। डॉ केशव ने बताया कि इस समय अस्पतालों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन गैस और बेड के लिए बेहद परेशान होना पड़ता है। कई बार मरीज ऑक्सीजन गैस और बेड ना मिलने के चलते दम भी तोड़ देता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए जुगाड़ एंबुलेंस शुरू किया गया है।
ट्रेनिंग से निपुण है जुगाड़ एंबुलेंस चालक
इतना ही नहीं इस जुगाड़ एंबुलेंस के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ऐसे में अगर किसी को परेशानी होती है तो पीड़ित मरीज इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करते हैं। जिसके बाद ये ऑटो चालक पीड़ित मरीज को उसके घर से लाकर अस्पताल तक छोड़ते हैं। ऐसे में अगर पीड़ित को अस्पताल में बेड नहीं मिल पाता है तो इस बीच डॉक्टर की निगरानी में पीड़ित को जुगाड़ एंबुलेंस में ही रखा जाता है। आपको बता दें कि इन ऑटो चालकों को डॉक्टरों द्वारा पूरी ट्रेनिंग भी दी गई है। किस मरीज को किस समय कितनी ऑक्सीजन गैस देनी है।