July 8, 2024

जोरदार धमाकों के साथ गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग : देखे वीडियो

0

नमन सत्य संवाददाता

बुधवार सुबह गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया। जिसके चलते चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ काला धुआं नजर आने लगा। धुंआ को बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कवि नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि बीच-बीच में बड़े धमाकों की भी आवाज सुनाई दे रही थी। जानकारों की मानें तो बुधवार सुबह कवि नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गत्ते की फैक्ट्री में लगभग 8:30 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद धीरे-धीरे फैक्ट्री से धुआं निकलने लगा। वही फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की माने तो फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में केमिकल से भरे कई ड्रम रखे हुए थे। लिहाजा आग ने केमिकल की चपेट में आते ही आग ने अपना भयावह रूप दिखाना शुरू कर दिया। जैसे ही आग ड्रम भरे केमिकल के संपर्क में आई तो जोर-जोर से ड्रम में धमाके होने लगे। धमाके की आवाज सुन चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। उस बीच ड्रम में धमाके के दौरान एक ड्रम फैक्ट्री के बाहर एक गाड़ी पर जा गिरा। जिसके चलते गाड़ी भी पूरी स्वाहा हो गई।

अधिकारियों की माने तो केमिकल इतना घातक था कि उसने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। फिलहाल आग लगने की मुख्य वजह नहीं पता चल सकी है। लेकिन इस बीच राहत की खबर यह भी है कि इस भीषण आग के दौरान फिलहाल किसी भी जनहानि की बात सामने नहीं आई है। सीएफओ सुनील कुमार ने बताया की फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा और आग लगने की मुख्य वजह भी सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *