July 8, 2024

देश का कोरोना से बुरा हाल, पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख मामले दर्ज, 4200 ने गंवाई जान

0

भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन-ब-दिन हालात असमान्य बनाती जा रही है। मरीजों की मौत का आंकड़ा दिल दहला रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 48 हजार मामले सामने आए हैं। वहीं 4200 लोगों की मौत हो गयी है। आपको बता दें मई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत मरने वालों की संख्या में इजाफा कर रही है। इसके साथ ही कोरोना की दूसरी लहर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही है। जो बेहद चिंताजनक है। सरकार को जल्द ही इस विषय में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। जिससे गांवों में महामारी का फैलाव रोका जा सके।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में भी कोरोना के आंकड़े लगातार खराब स्थिति बनाए हुए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,956 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 793 लोगों की मौतें हो गयी है और 71,966 लोगों को इलाज से ठीक भी किया गया है। राज्य में कुल एक्टिव मामले 5,58,996 हैं। वहीं 77,191 लोगों की जान भी जा चुकी है। महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के 51,79,929 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें कुल 45,41,391 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है।

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए मामले सामने आए हैं और 347 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 13,583 लोगों का इलाज करके डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 17.76 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं कुल 20,010 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है। आपको बता दें दिल्ली में अभी 83,809  एक्टिव मामले दर्ज हैं और कुल 12,44,880 लोगों को इलाज के जरिए ठीक किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना दबाव बनाए हुए है। स्वास्थ्य विभाग ने भले ही आंकड़े जारी करके कहा हो कि राज्यवार मामले कम हो रहे हैं। मगर हर रोज कोरोना के हजारों मामले दर्ज होना आम नहीं है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,663 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 29,358 लोगों का इलाज करके सकुशल घर को वापस भेज दिया गया है। आपको बता दें राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 306 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना के कुल 15,45,212 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं प्रदेश में अभी भी 2,12057 मामले एक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *