Up : नोएडा गाजियाबाद में खुली शराब की दुकानें, कोविड के नियमों की उड़ाई गई धज्जियां

नमन सत्य संवाददाता
देश में कोरोनावायरस की लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच प्रदेश में सभी शराब की दुकानें बंद थी। जिसे मंगलवार सुबह गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ एक हैरान करने वाली तस्वीर गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 1 स्थित शराब की दुकान से आई है। जहां शराब की दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान कोविड-19 नियमों को भी तार-तार किया गया।
आपको बता दें कि प्रदेश में फिलहाल सभी जिलों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। माना यह जा रहा है कि बुधवार से प्रदेश की कई अन्य जिलों में शराब की दुकानों को खोल दिया जाएगा।