April 20, 2025

लोगों की परेशानी देख, युवक ने बनाई नांव एंबुलेंस

0
WhatsApp Image 2021-05-11 at 16.34.03 (1)

नमन सत्य ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर डल झील में एक व्यक्ति द्वारा लोगों की मदद के लिए नाव एंबुलेंस बनाई गई हैं। इस नाव एंबुलेंस में स्ट्रेचर, पीपी किट समेत सभी मेडिकल उपकरण रखे गए हैं। इस दौरान नाव एंबुलेंस निर्माता तारिक अहमद पतलू ने बताया कि लोगों को अस्पताल आने-जाने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा इन बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नाव एंबुलेंस सेवा शुरू की है।

तारिख ने बताया कि उन्होंने आसपास के सभी गांव में अपना फोन नंबर दे रखा है। ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होती है। तो वह तारिख को फोन करके बुलाते हैं। जिसके बाद तारिख उन्हें नाव के सहारे झील के उस पार छोड़ देते है। तारिख की इस कार्यप्रणाली को देखकर आसपास के सभी गांववासी उसकी बेहद सराहना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *