शादी के अगले दिन बाद दूल्हे की कोरोना से मौत

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना से लाखों मौत होने के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। जिससे कई बार जरा सी लापरवाही पूरी जिंदगी खराब कर देती है। कोरोना की दूसरी लहर देश के कोने-कोने में फैल चुकी है। गांव-गांव शहर-शहर कोरोना से त्रस्त है। इसके बावजूद लोग शादी विवाह जैसे समारोह का आयोजन कर रहे हैं, ना सिर्फ आयोजन कर रहे हैं बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ा रहे है। ऐसी ही एक गलती से शैतान सिंह की कोरोना संक्रमित होने के कारण शादी के महज 9 दिन बाद जान चली गई है।
आपको बता दें राजस्थान के जालोर में निवासी ईश्वर सिंह देवड़ा की पुत्री कृष्णा कंवर का विवाह 30 अप्रैल 2021 को जालोर के ही बैरठ निवासी शैतान सिंह के साथ हुआ था। लेकिन इसी दौरान व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गया और शादी के अगले दिन से ही हालत नाजुक होती चली गई। जिसके बाद शैतान सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालात और खराब होते गई और नौवें दिन शैतान सिंह की दुखद मौत हो गयी।