July 8, 2024

कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 3 लाख 29 हजार नए मामले आए सामने

0

देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के  3 लाख 29  हजार 369 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही 3,877 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। वहीं 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है। बता दें बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के चलते हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं, कोरोना का आतंक लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में कोरोना से अब तक 2,50025 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश के सभी राज्य और जिलों में चिकित्सा सुविधाओं का आकाल सा पड़ा हुआ है। जिसके कारण देश के यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने के साथ ही पाबंदियों को भी बढ़ा दिया गया है।

देश अब तक कुल 2,29,91,927 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें कुल 1,90,21,207 मरीजों को ठीक भी किया जा चुका है।

दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,651 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 13,306 लोगों को इलाज के जरिए ठीक किया जा चुका है और 319 लोगों की मौत हो गयी है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 13,36,218 मामले दर्ज हो चुके हैं। वही 19,663 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि कुल 12,31,297 लोगों को इलाज के जरिए ठीक किया जा चुका है और दिल्ली में अभी भी कोरोना के 85,258 एक्टिव मामले दर्ज हैं।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,236 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 61,607 लोगों को इलाज के जरिए ठीक किया जा चुका है और 549 लोगों की मौत हो गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 51,38,973 मामले दर्ज हो चुके हैं। वही 76,398 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि कुल 44,69,425 लोगों का इलाज किया जा चुका है और महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के 5,90,818 एक्टिव मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले सामने आए हैं। वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29,709 है और कुल  एक्टिव मामले 2,25,271 हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 278 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इसके साथ ही सोमवार को राज्य में 2,14,977 टेस्ट किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *