October 6, 2024

कोरोना से ठीक होने के बाद इन चीजों का गलती से भी ना करें इस्तमाल

0

कोरोना संक्रमित होने के बाद कई लापरवाही आपको फिर से बीमार बना सकती हैं। या फिर किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती हैं। इसलिए अगर आप कोरोना संक्रमित हैं या अभी रिकवर हुए हैं तो इन बातों का खास ध्यान दें। ताकि आगे कभी आपको संक्रमण का सामना ना करना पड़े। इसमें सबसे पहले आपको अपना टूथब्रश बदल लेना चाहिए। विशेषज्ञों की मानें, तो ऐसा करने से दोबारा संक्रमित होने का खतरा टल जाता है।

कैसे हुआ ये खुलासा

ब्राजील के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 संचरण पर मौखिक स्वच्छता के प्रभाव को समझने के लिए एक रिसर्च किया है। जिसमें बताया गया है कि टूथब्रश को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए ओरल हाइजीन रखना जरूरी है। यह संक्रमण को कम करने में मदद करता है। संक्रमित व्यक्ति से दूसरों को रोग बहुत जल्दी फैल सकता है। इसलिए बेहतर है हम इस तरह की सावधानियां बरतें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। वहीं डब्ल्यूएचओ के अनुसार,कोरोना से उबरने के बाद मौखिक वायरस संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने या चिल्लाने से मुंह से निकलने वाली छोटी बूंदों के माध्यम से भी फैलता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति को नेगेटिव होने के बाद भी कम से कम 1 हफ्तो तक सभी से दूरी बनाए रखनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *