July 8, 2024

भारत को इजराइल का साथ, गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा मेडिकल उपकरणों से भरा विमान

0

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी के बाद मरीजों की जान बचाना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में सरकार की विदेश नीतियां भी काफी मददगार साबित हो रही हैं और अब इस मदद में इजराइल का नाम भी शामिल हो चुका है। ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए शुक्रवार देर रात भारतीय वायुसेना के विमान इजरायल से तीन कंटेनर लेकर हिडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। इन कंटेनर को गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने विमान से अनलोड करवाया। आपको बता दें इन कंटेनर्स में ऑक्सीजन प्लांट के जरुरी उपकरण भेजे गए हैं।

इटली, जर्मनी, आयरलैंड और यूएसए से भी आए कंटेनर

एनडीआरएफ के कमांडेंट ने बताया कि हाल ही में इटली, जर्मनी, आयरलैंड और यूएसए से चार कंटेनर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए उपकरण दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगाए गए थे। उनको भी विमान से अनलोड करवाने के बाद नोएडा, फरीदाबाद और दिल्ली के चार अस्पतालों में प्लांट स्थापित करवाने की जिम्मेदारी एनडीआरएफ को मिली थी। जिसका निर्वहन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। वहीं एनडीआरएफ के एसआइ ने बताया कि इजरायल से आए कंटेनर से लगने वाले प्लांट की क्षमता सौ बेड के अस्पताल में ऑक्सीजन की पूर्ति कर सकता है। प्रत्येक प्लांट की प्रति मिनट पांच सौ लीटर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *