July 8, 2024

कोरोना के लक्षणों में आया बदलाव, जानें क्या है इसके बदलाव

0

हेल्थ डेस्क

कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह जकड़ लिया है। हर रोज कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर की तुलना से ज्यादा घातक है। इसके साथ ही कोरोना की इस दूसरी लहर में लक्षणों में बदलाव के साथ ही बुखार में भी फर्क महसूस किया गया है। जिससे कई बार लोग संक्रमण को पहचान नहीं पाते है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में ध्यान में ऱखते हुए एम्स के एक डॉक्टर ने ट्वीटर पर कोरोना के नए लक्षणों की जानकारी दी है। जिससे समय रहते लोगों को संक्रमण का पता लग सकें और वह इलाज करवा सकें।

इन लक्षणों पर दें ध्यान

कोरोना संक्रमण की पहली लहर में बुखार, सांस की दिक्कत या अन्य लक्षण वाले मरीज 5-7 दिनों में ठीक हो जाते थे। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में मरीज को 10 दिनों तक भी बुखार रहता है। इसके साथ ही गला खराब होना, जुकाम, शरीर व मांसपेशियों में दर्द और थकावट आदि लक्षण देखे जा रहे हैं। अगर आपको शरीर में कोई भी नया बदलाव महसूस हो तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं। ऐसे में तुरंत कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आपको बदन दर्द, सर दर्द, अजीब स्वाद, सुगंध नही आना, ठंड लगना, मांसपेशियां और जोड़ों में दर्द होना औऱ गले में खराश जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं। तो मान कर चलें कि आपको कोरोना की गिरफ्त में हैं। जिसके चलते आपको कोरोनावायरस टेस्ट करवाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *