नोएडा : सवारियों से भरी बस पलटी, 3 की हालात गंभीर

राहुल शुक्ला
नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें दर्जन लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस दौरान तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस यात्रियों के अनुसार Up 83 AT 3648 डबल डेकर बस दिल्ली से उन्नाव जा रही थी। जैसे ही दिल्ली से नोएडा में प्रवेश किया। उसी दौरान बस चालक ने फिल्म सिटी सेक्टर 16 ए पर बस की रफ्तार बेहद तेज कर दी। जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दर्जन यात्री घायल हो गए। जबकि 3 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
बस के पलटने की जानकारी जब थाना सेक्टर 39 पुलिस को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियो ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और रास्ते को खुलवाया। इस हादसे के दौरान मौके से बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए है। फिलहाल पुलिस में बस को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।