कौन होगा असम के अगला मुख्यमंत्री? बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग में होगा मंथन

पश्चिम बेंगल में बेशक बीजेपी को हार का मुँह देखना पड़ा हो। लेकिन असम में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी कर ली है। चुनाव के नतीजे आये एक हफ्ते हो गए है। लेकिन मुख्यमंत्री सीट पर को विरजमान होगा इस पर अभी भी सस्पेन्स जारी है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिली। हालांकि उनके कैबिनेट मंत्री और राज्य के बड़े नेता हेमंत बिस्वा सरमा भी मुख्यमंत्री पद की रेस में हैं। असम के अगले मुख्यमंत्री को होगा इसपर मंथन करने अब बीजेपी की हाईकमान ने नेताओं को दिल्ली तलब किया है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा औऱ गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा होगी । उम्मीद जताई जा रही है कि मीटिंग के बाद ही मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।
बता दे कि असम में तीन चरणों में हुए चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 75 सीटें मिली हैं। यह आंकड़ा बहुमत से अधिक है।बीजेपी की इस जीत ने असम में इतिहास रच दिया, क्योंकि उससे पहले यहां 70 साल में कभी किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी नहीं की। अब इस बैठक के बाद ही साफ हो सकेगा कि असम के अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।