July 8, 2024

दिल्ली : ऑक्सीजन किल्लत पर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

0

दिल्ली संवाददाता

देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन किल्ल्त को लेकर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में लगातार ऑक्सीजन संकट बरकरार है। ऐसे में आप दिल्ली को केवल 527 MT ऑक्सीजन ही मुहैया करा रहे है। जबकि केंद्र सरकार ने खुद ही दिल्ली को रोजाना 700 MT ऑक्सीजन देने की बात कही थी। बावजूद इसके दिल्ली को ऑक्सीजन कम दिया जा रहा है।

इसके आगे कोर्ट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार लगातार अपना यही रवैया रखेगी तो मजबूरन कोर्ट को सख्त फैसले लेने पड़ेंगे। इसके बाद कोर्ट ने एक बार फिर से केंद्र को फटकारा औऱ कहा कि अगली सुनवाई तक रोजाना दिल्ली को 700 MT ऑक्सीजन हार हाल में मिलनी चाहिये। आपको बता दें कि दिल्ली को बीते दिनों केवल 527 MT ऑक्सीजन ही मिल सकी थी। जिसके बाद दिल्ली सरकार के वकील ने इस बात की जानकारी कोर्ट को दी थी। जिसपर शुक्रवार (आज) सुनवाई करते हुये कोर्ट ने केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *