बंगाल : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और दिलीप घोष पर लगा हिंसा भड़काने का आरोप, TMC ने दर्ज कराई शिकायत

नमन सत्य ब्यूरो
पश्चिम बंगाल में 2 मई को चुनावी आंकड़े घोषित होने के तुरंत बाद ही राज्य से एक के बाद एक हिंसा की खबरे सामने आईं और फिर बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे पर हुई हिंसा की घटनाओं के आरोप मढ़े। लेकिन अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता मृत्युंजय पॉल ने अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती व बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पॉल ने दोनों पर पूरे पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिंसा के लिए भड़काने और उकसाने का आरोप लगाया है। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस प्रकार से हत्या की गई हो। बंगाल से पहले भी इस तरह की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
सीएम ने घोषित किया मुआवजा
आपको बता दें घटना में आहत परिवारों को सीएम ममता बनर्जी ने मुआवजा घोषित किया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बंगाल दौरे पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वहीं शुक्रवार को गृह मंत्रालय की 4 सदस्यों की टीम कोलकाता पहुच गयी है ।ये टीम बंगाल में हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौपेगी।