तमिलनाडु को मिला नया सीएम, DMK प्रमुख स्टालिन को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

नमन सत्य ब्यूरो
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए जा चुके है। जिसके बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बंगाल की सीएम के तौर पर पहले ही शपथ ले चुकी है। इसी कड़ी में शुक्रवार (आज) तमिलनाडु को भी अपना नया सीएम मिल गया। DMK प्रमुख मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन ने भारी बहुमत से जीत के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। आपको बता दें स्टालिन ने पहली बार सीएम पद संभाला है। उनके इस मंत्रिमंडल में उनके अलावा 33 अन्य सदस्यों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
कोरोना के कारण गेस्ट लिस्ट रही छोटी
डीएमके स्टालिन की शपथ समारोह में कोरोना के चलते सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया। इस दौरान बहुत कम संख्या में मेहमानों को शामिल किया गया। जिनमें विपक्षी अन्नाद्रमुक के ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके अध्यक्ष वाइको और राज्य के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में कोरोना के नियमों के भी पालन को ध्यान में रखा गया। आपको बता दे स्टालिन के राजनीतिक सफर की शुरुआत 14 वर्ष की आयु में 1967 में चुनाव प्रचारो को दौरान हुई। 1973 में स्टालिन को डीएमके की आम समिति में निर्वाचित किया गया था। वहीं से उन्होने सीएम बनने तक का सफर तय किया। स्टालिन कई तमिल फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुके है।