October 6, 2024

SC ने केंद्र से फिर दागे सवाल, कहा- इमेरजेंसी प्लान बताए सरकाऱ

0

देश में कोरोना के भयंकर भूचाल ने तबाही मचा दी है और इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की चिंताएं भी बढ़ने लगी हैं। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में ला कर खड़ा कर दिया है। देश में करोना की दूसरी लहर के प्रकोप पर कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि अगर कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर असर होता है, तो इसपर आपकी क्या तैयारी है? सरकार को टीकाकरण में बच्चों के बारे में सोचना होगा क्योंकि अगर बच्चों पर असर पड़ेगा तो कैसे संभालेंगे?

केंद्र सभी संभावनाओं पर करे तैयारी

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आज करीब डेढ़ लाख डॉक्टर्स हैं, जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। वहीं करीब ढाई लाख नर्स घरों में बैठी हैं. ये सभी लाग तीसरी लहर के समय आपके इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद करेंगे। इसी पर आगे बढ़ते हुए कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी मार्च 2020 से लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में उन पर भी थकान और दबाव बरकरार है। आपको बता दें बीते दिनों ही वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर के संकेत दिए हैं। लेकिन यह कब शुरु होगी इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक खतरनाक साबित होगी। जिस पर चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट नें केंद्र सरकार से कोरोना को लेकर भविष्य की तैयारियों पर जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *