July 5, 2024

राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, बोले कोरोना रणनीति में फेल हुई सरकार

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप ने एक बार फिर केंद्र सरकार को देश में लॉकडाउन लगाने पर मजबूर कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कई राज्य सरकार अपने अपने प्रदेश में लॉकडाउन लगा चुके हैं। देश में एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन लगता देख कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में पिछले साल बिना किसी रणनीति के तहत संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिसे आम आदमी की आर्थिक कमर पूरी तरह से टूट गई थी। लिहाजा इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैं पूर्ण लॉकडाउन का विरोध करता हूं। इसके आगे राहुल गांधी ने लिखा कि पीएम और केंद्र सरकार की नाकामी देश को संपूर्ण लॉकडाउन की ओर ढकेल रही है। पीएम मोदी और केंद्र सरकार कोरोनावायरस को लेकर रणनीति बनाने में फेल रही हैं। पीएम मोदी और केंद्र सरकार का ये रवैया देश में गरीब जनता की आर्थिक कमर तोड़ने वाला है। पीएम मोदी को देश की गरीब जनता को तत्काल प्रभाव से हर तरह की सहायता वे आर्थिक मदद के लिए आर्थिक सहयोग देना चाहिए।

आपकों बता दें की देश में पिछली साल 2020 को मार्च माह में लॉकडाउन लगाया गया था। जिसके बाद इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ा था। जैसे-तैसे लॉकडाउन खुलने के बाद आम जनता की आर्थिक गाड़ी पटरी पर लौट ही रही थी। ऐसे में एक बार बार कोरोना की दूसरी लहर ने देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की स्थिति को पैदा कर दिया है। वही दूसरी तरफ कोरोना की इस महामारी के आगे देश की केंद्र और राज्य सरकारें भी नतमस्तक हो चुकी है। कोरोना के प्रकोप के आगे सरकारी रणनीतियां भी बौनी साबित हो रही है। जिसका खामियाजा देश की जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *