बंगाल में प्रवेश से पहले दिखानी होगा कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी में लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल में आकर हिंसा भड़काने के साथ ही कोरोना को भी फैला रहे हैं।
केंद्र ने मेरी चिट्ठी का जवाब नही दिया
ममता बनर्जी ने कहा कि हमने फ्री कोरोना वैक्सीन को लेकर, ”जो चिट्ठी लिखी थी उसका अब तक जवाब नहीं आया है. वो कोरोना टीके के लिए 30 हजार करोड़ क्यों नहीं आवंटित कर रहे हैं, जबकि नई संसद और मूर्तियों पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.” बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने सवाल पूछा की पीएम केयर फंड कहां है। इसके आगे ममता ने कहा कि बीजेपी के नेता बंगाल में यहां वहां घूम रहे हैं और युवाओं की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। लेकिन अब बंगाल में ऐसे काम नहीं चलेगा यहां कोई स्पेशल फ्लाइट से भी आएगा तब भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। नियम हर किसी के लिए एक ही होंगे चाहे कोई भी हो।