9 मई को वर्चुअल मीटिंग करेंगे लालू यादव

नमन सत्य ब्यूरो
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव करीब साढ़े तीन साल चारा घोटाले में सलाखों के पीछे रहने के बाद एक बार फिर से पार्टी में वापसी करने की तैयारी में हैं। आपको बता दें लालू यादव 9 मई को पार्टी के नेताओं से वर्चुअली मुखातिब होंगे। जिसमें पार्टी के सभी विधायक और विधानसभा चुनाव 2020 के हारे हुए प्रत्याशी शामिल होंगे। बैठक का आयोजन नेता तेजस्वी यादव और राजद प्रमुख लालू यादव की उपस्थिति में होगा।
राजद पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने ने बताया कि RJD के सभी नेता इस बैठक में शामिल होंगे। कोरोना की वजह से उनको जेल से बाहर आने में थोड़ा विलंब हुआ। लेकिन 30 अप्रैल को लालू जेल से बाहर आ गए थे। फिलहाल लालू यादव अपनी छोटी बेटी के साथ दिल्ली में रह रहे हैं और एम्स से उनका इलाज चल रहा है।