बंगाल : हिंसा जांच के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंची टीम

नमन सत्य न्यूज
पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद लगातार हिंसा की खबर सामने आई थी। जिसमें लगभग 6 लोगों की मौत हो गई थी। लोगों की मौत होता देख 5 मई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार को तत्काल चेतावनी देते हुए हिंसा मामले में संपूर्ण रिपोर्ट सौंपने को कहा था। जिसके बाद गुरुवार (आज) केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की जांच के लिए खुद ही एक स्पेशल टीम को पश्चिम बंगाल भेजा दिया। फिलहाल चार सदस्य दल की यह टीम बंगाल पहुंच चुकी है। एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में यह चार सदस्य दल टीम बंगाल हिंसा मामले में जमीनी स्तर पर जांच करेगी। आपको बता दें कि बुधवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिंसा में घायल हुए परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के गुंडों ने उनके घर की महिलाओं पर हमले किए घरों में तोड़फोड़ की और दुकानों को लूट लिया। जिसके बाद गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पश्चिम बंगाल में जांच के लिए एक टीम भेजी है। वहीं दूसरी तरफ भेजी गई टीम ने हिंसा की पड़ताल भी शुरू कर दी है और बहुत जल्द इस मामले में कई उपद्रवियों का नाम सामने आएगा।