संकटकाल में दिल्ली वासियों को मिलेगी मदद, 2 महीने तक राशन फ्री

देश में कोरोना के प्रसार को रोकने लिए कई राज्यों में लॉकडाउन का एलान किया गया है। दिल्ली में भी कोरोना के बढ़ते मामले बेहद गंभीर रूप ले चुके हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार के लिए लॉकडाउन लगाना जरुरी हो गया था। लेकिन इसके साथ ही उस तबके को नहीं भूले जा सकता जिसका जीवन यापन रोजमर्रा की कमाई पर ही निर्भर है। ऐसे लाखों लोग हैं जो रोज कमाने खाने वाले हैं और लॉकडाउन की परिस्थिति में उनके लिए काफी मुश्किल भरी राह हो जाती है। लेकिन दिल्ली सरकार ने सभी तबकों को ध्यान में रखते हुए गरीबों को 2 महीने तक मुफ्त राशन और ऑटो- टैक्सी चालकों को 5 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। आपको बता दें दिल्ली में लगे लॉकडाउन के चलते सरकार ने यह फैसला किया है। जिसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी है। वहीं इस योजना से करीब डेढ़ लाख ऑटो और टैक्सी चालकों को लाभ मिलेगा।