बंगाल: हिंसा के बीच जेपी नड्डा का दौरा

पश्चिम बंगाल में चुनाव का परिणाम घोषित होते ही वहां कई शहरों में हिंसा की खबर सामने आई है। इस बीच कई बीजेपी नेताओं की हत्या की भी खबर सामने आई है। इसके साथ ही कई इलाकों में बीजेपी दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया और आस पास की दुकानों में भी आग लगाने की कोशिश की गई। हिंसा के ऐसे मामलों से ना सिर्फ बंगाल बल्कि देश का हर व्यक्ति चिंतित हो उठा है कि आखिरकार यह हो क्यों रहा है? क्या केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर भी इन दंगाइयों पर काबू नहीं कर पा रही हैं? या फिर यह सब भी सियासत की एक भद्दी चाल है। जिसे देश की आम जनता समझ नहीं पा रही है।

पीड़ितों से मिलेगे JP नड्डा
बंगाल में बढ़ती हिंसा के बीच टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर हुई घटनाओं का ठीकरा फोड़ रही है। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा आज पीडित परिवारों से मिलकर उनका हाल जानेंगे। आपको बता दें सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि बंगाल हिंसा में करीब 4से5 हजार घरों को नुकासन पहुंचा है। ऐसे में JP नड्डा का दौरा पीडित परिवारों के लिए एक मरहम की तरह साबित होगा।