IPL 2021 स्थगित

नमन सत्य स्पोर्ट्स डेस्क
देश में बढ़ते कोरोना के बीच आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में कई फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी और स्पोर्ट्स स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद पहले मैच रद्द किया गया और अब बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईपीएल को स्थागित कर दिया गया हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना की वजह से आईपीएल को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल आपको बता दें कि पिछले दिनों केकेआर के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। वहीं मंगलवार (आज) होने वाले मैच से पहले दिल्ली के अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा कोरोना संक्रमित हो गए। जिसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल स्थागित करने का फैसला लेना पड़ा। इससे पहले बीसीसीआई आईपीएल को केवल एक ही वेन्यू पर कराने की सोच रहा था। लेकिन परिस्थितियां ठीक ना होने की वजह से अब आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। अगर टूर्नामेंट की बात करें तो टूर्नामेंट का आधा सफर तय हो चुका था। जबकि 23 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला था।