देश में काल बना कोरोना, 24 घंटे में 3,57,229 मामले आये सामने, 3449 लोगों की मौत

नमन सत्य ब्यूरो
देश में कोरोना महामारी लगातार जानलेवा साबित हो रही है। पिछले 24 घंटों में 3 लाख 57 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही 3,449 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है। वहीं अब तक देश में कोरोना के कुल केस 2,02,82,833 पहुंच चुके है। जबकि 34,47,133 लोगों का कोरोना का इलाज जारी है। कोरोना से अब तक देश में ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो 1,66,13,292 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके है। जबकि कोरोना से अब तक देश में 2,22,408 लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ते हुये हार मान ली है। आपको बता दें कि बीते मार्च से देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़त देखी गई है। तकरीबन 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद कोरोना का रुप और विकराल होतो जा रहा है। लेकिन भारत सरकार ने अभी तक इससे निपटने के लिए किसी खास रणनीति की घोषणा नहीं की है।

कोरोना से हो रही मौत में दुनिया में भारत तीसरे नम्बर पर
कोरोना से हो रही मौत के मामले में भारत दुनिया का तीसरे सबसे ज्यादा मौतों वाला देश बन गया है। हालांकि महाराष्ट्र की ओर से राहत की खबर है। यहां के 12 जिलों में कोरोना के मामलों में कमीं देखी गयी है। इसके साथ ही देश मॆं अब तक कोरोना 2 करोड़ से भी मामले दर्ज हुए हैं।