July 8, 2024

सावधान : दिल्ली में इन 6 छोटी गलतियों पर लगेगा भारी जुर्माना

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर अब दिल्ली सरकार भी बेहद सख्त हो गई है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो मे सफर करने वालों से लेकर पैदल चलने वालों पर मास्क नहीं लगाने व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर ठोस जुर्माना करने का फैसला किया है। फिलहाल के हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार अब कोरोना के नियमों को अनदेखा करने वालों को बक्शने के जरा भी मूड नहीं है। लिहाजा अब दिल्ली सरकार ने इन लोगों पर जुर्माना लगाने का एलान किया है। अगर आप मेट्रो में मास्क या शारीरिक दूरी का नियम तोड़ते है तो ऐसे में आपको 200 रुपये का फाइन देना पड़ सकता है। वहीं दिल्ली में अन्य जगहों पर ऐसा करने पर 2 हजार तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।

इन गलतियों पर लगेगा भारी जुर्माना

सार्वजनिक जगह पर थूकना, मास्क नहीं लगाना, शारीरिक दूरी का पालन नहीं करना, अकेले होने पर मास्क यूज करने में असावधानी बरतना, बिना किसी वजह घर से बाहर निकलना और ट्रेवल करते समय नियमों का उलंघन करने आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि दिल्ली सरकार कैमरों के जरिए भी आप पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में आप अगर लापरवाही करते हुए नजर आते है तो आप जुर्माने से नहीं बच सकेंगे। आपको बता दें की दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर थूकने के कारण 3,676 लोगों का चालान काटा गया। सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले 40 हजार से ज्यादा लोगों का चालान काटा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *