यूपी पंचायत चुनाव में नहीं चला खूबसूरती का जादू, मिस इंडिया रनरअप के हाथ लगी हार

जौनपुर संवाददाता
उत्तर प्रदेश के जौनपुर पंचायत चुनाव में राजनीति के सभी दांव-पेच देखने को मिले, ग्लैमर, बाहुबल औऱ दौलत की कोई कमी नही थीं। हर कोई बस अपनी जीत का जश्न मानाने का इंतजार कर रहे था। इस सियासी खेल में कई लोगों को हार मिली और कई लोगो को जीत नसीब हुई। चुनाव की इसी दौड़ में एक ग्लैमर भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरी लेकिन यहां इस ग्लैमर का जादू नही चल सका। यहां इस ग्लैमर को जनता ना नाकर दिया। जिसके चलते मिस इंडिया रनरअप को हार नसीब हुई।

दीक्षा सिंह साल 2015 की मिस इंडिया रनरअप रह चुकी है। इन दिनों वो यूपी के पंचायत चुनाव में राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरी थी, लेकिन उन्हें जनता ने सिरे से खारिज कर दिया लिहाजा उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वार्ड नंबर 26 से दीक्षा सिंह को बीजेपी प्रत्याशी नगीना सिंह ने करीब 2 हजार वोटों से मात दी है। वहीं दीक्षा इन चुनावों में पांचवे स्थान पर रहीं। हालांकि दीक्षा ने भी कई बड़े मुद्दे उठाए थे । उन्होने चुनाव से पहले मीडिया से कहा था कि, जौनपुर में मुलभूत सुविधाओं की कमीं है। ग्रामींण क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने लगातार जमीनी मुद्दो को उठाया है। उन्होने कहा था कि खुद के घर को साफ करने के लिए भी झुकना पड़ता है, इसलिए मैं यहां अपने गांव आयी हूं। मुझे जमीनीं समस्याएं पता हैं और मैं जीत के बाद इन समस्याओं पर काम करुंगी।