बिकरु से मिटी विकास दुबे की काली परछाई, खौफ का हुआ अंत, गांव ने मधु को बनाया नया सरपंच

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नतीजा आज घोषित हो रहा है। आपकों बतादें कि उत्तर प्रदेश में 58 हजार 189 ग्राम पंचायतों में 7 लाख 32 हजार 563 ग्राम पंचायत सदस्य, 75 हजार 855 क्षेत्र पंचायत सदस्य और यूपी के सभी 75 जिलों में 3051 जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए चार चरणों में मतदान हुए थे। अब आज मतगणना के दिन सबके भाग्य का फैसला हो रहा है। इसके साथ ही कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के गांव में परिणाम घोषित हो चुके हैं और ग्राम प्रधान के रुप में एक नया चेहरे सामने आया है।

मधु बनी बिकरु प्रधान
उत्तर प्रदेश के बिकरु का जिक्र हो और विकास दुबे का नाम ना लिया जाए यह तो हो ही नहीं सकता। लेकिन विकास दुबे की मौत के बाद बिकरु गांव में 25 सालों बाद ग्रामींणों को अपने मतदान करने का मन मुताबिक फल मिला और बिकरु गांव ने मधु को अपना प्रधना चुना है। आपको बता दें मधु ने 54 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं बिकरु में चुनाव के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया था। आज मतगणना के दिन भी सुरक्षा के कड़े इंचजाम किए गए है।