सुझाव के वक्त सरकार मेरा मजाक उड़ा रही थी: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, राहुल गांधी ने केंद्र पर सीधे आरोप लगाया कि सरकार ने वैज्ञानिकों की चेतावनी को नजर अंदाज किया है। देश की ऐसी परिस्थिति के लिए उन्होंने सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने सभी दलों के सुझाव ठुकराया है। इसके साथ ही देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव का अनुमान होने के बावजूद भी कोई तैयारी नहीं की गई और आज हर रोज हजारों लोग बीमारी से दम तोड़ रहे हैं। इसी में आगे बढ़ते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश में हर जगह लाइन लगी है। अस्पतालों से लेकर श्मशान तक, यह सब सरकार की नाकामयाबी है। सरकार आने वाले संकट को भांप नहीं सकी। आज के समय में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल है। बीजेपी ने बिना जानकारी महामारी समाप्ति की घोषणा कर दी और जमकर बधाइयां ली। प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर से पलायन किया, सरकार के पास पूरा 1 साल था लेकिन किसी भी क्षेत्र के लिए कोई प्लानिंग नहीं की गई।

वैक्सीन की 5 अलग- अलग कीमते क्यों?
वैक्सीन की कमी और वैक्सीनेशन पर राहुल ने कहा कि अगस्त तक सरकार ने 45 साल से उपर के 30 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट तय किया है। लेकिन अभी तक कुल आबादी के 2 फीसदी का भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। वैक्सीन की 5 अलग- अलग कीमते क्यों तय की गई हैं? 1 अरब आवादी को वैक्सीनेट करने के लिए 2 अरब डोज कैसे आएंगे। इसको लेकर कंपनियों की रणनीति क्या है? सरकार को देश की जनता को इन सभी सवालों के जवाब देने होंगे।