कोरोना मरीजों के इलाज के लिए MBBS छात्रों को किया जा सकता है शामिल

देश में कोरोना महामारी के चलते बीते कई दिनों से देखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं। दूसरी तरफ महामारी से लड़ने के संसाधनों के प्रबंधन पर जोर डाल रहे हैं।
ऑक्सीजन पर हुई चर्चा
रविवार की वर्चुअल मीटिंग में पीएम ने विषेषज्ञों के साथ दवाइयों, मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर और आक्सीजन पर चर्चा की है। बैठक में एमबीबीएस और नर्सिंग के छात्रों के अंतिम वर्ष की सेवाओं का उपयोग करना भी शामिल हो सकता है। कोविड ड्यूटी करने वाले चिकित्सा कर्मचारियों को सरकारी भर्ती में वरीयता को साथ ही वित्तीय प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। बैठक में छात्रों को प्रोत्साहित करने और कोविड ड्यूटी में शामिल होने के लिए मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों को पास आउट को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए। जिसका विवरण जल्द ही सामने आयेगा।