पश्चिम बंगाल में चला ममता का जादू, नंदीग्राम सीट का भी सस्पेंस खत्म

नमन सत्य ब्यूरो
देश में पांच राज्यों में चुनावों की मतगणना के दौरान सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम को माना जा रहा था। जिस पर रविवार दिनभर जीत का सस्पेंस बरकरार था। जोकि देर शाम को खत्म हो गया। यहां दोपहर तक टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी को जीता हुआ बताया गया, जिसके कुछ देर बाद ही मामला एक दम से पलट गया। देर शाम होते होते इस सीट पर बीजेपी के सीएम उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने 1956 मतों से ममता को हरा दिया। इस जीत की जानकारी खुद शुभेंदु ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए साझा की है। वहीं ममता ने काउंटिग को लेकर उसमे गड़बड़ी बताई, जिसके बाद ममता ने रिकाउंटिंग कराने की अपील की लेकिन वह मौजूद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दोबारा गिनती करने से मना कर दिया। फिलहाल ममता अब इस मुद्दे को लेकर कोर्ट जायेगी। आपको बता दें कि शाम तक इस सीट से ममता के जीतने की बात सामने आई थी। उस समय खबर थी की इस सीट से ममता ने बीजेपी के मुख्यमंत्री दावेदार शुभेंदु अधिकारी को 12 सौ वोटों से हराकर जीत दर्ज कर ली है। हालांकि मतगणना के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने शुरुआत से ही बढ़त बनाकर रखी हुई थी। लेकिन आखिरी देर शाम होते होते पूरा मामला ही पलट गया।

ममता की जीत पर राजनेताओं ने दी बधाई
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने जीत हासिल कर ली है। तो वही नंदीग्राम सीट पर भी सस्पेंस भी खत्म हो गया । इस सीट पर बीजेपी का जादू चला यहां शुभेंदु ने ममता को 1956 वोटों से हराकर अपने नाम जीत दर्ज कर ली है। फिलहाल बंगाल में ममता की जीत के बाद देश के पीएम मोदी समेत तमाम नेताओ ने ममता को जीत की बधाई दी है।
