IPL 14: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम साढ़े 3 बजे होगा मुकाबला

आईपीएल में आज इस सीजन की दो सबसे कमजोर टीमों के बीच मुकाबला होगा। मतलब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज आमने सामने होंगे। अभी तक इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 6 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद इतने ही मुकाबलों में केवल एक मैच जीत सका है। पॉइंट्स टेबल की बात करे तो राजस्थान सातवें नंबर पर है और हैदराबाद आठवें नंबर पर। अब ऐसे में नए कप्तान विलियमसन के साथ उतर रही हैदराबाद सैमसन के सामने क्या चुनौती पेश कर पाएगी। मैच दोपहर 3.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित 11: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिवम दूबे, रियान पराग, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11: केन विलियमसन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा