खबरदार : जीत का जश्न मनाया तो प्रत्याशी और अधिकारियों पर FIR होगी दर्ज

नमन सत्य ब्यूरो
देश में पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की मतगणना भी जारी है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के मामले भी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए
भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव मतगणना वाले सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा कहा गया है कि मतगणना के बाद अगर कोई भी जीता हुआ प्रत्याशी जीत का जश्न मनाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग ने नोटिस में लिखा है कि कोरोना काल कि इस परिस्थितियों में कोई भी जीता हुआ प्रत्याशी जीत का जश्न मनाता है तो चुनाव आयोग ना सिर्फ प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करेगा बल्कि स्थानीय थाना अध्यक्ष और उससे जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों पर भी कार्यवाही के साथ-साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि हम कोरोनावायरस महामारी को लेकर बेहद गंभीर हैं। ऐसे में किसी भी प्रत्याशी को जश्न मनाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बावजूद इसके अगर कोई भी जीता हुआ प्रत्याशी जश्न मनाता है तो उसके खिलाफ चुनाव आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा।