फोटो वीडियो के लिए बेहद खास है व्हाट्सएप का ये नया अवतार
नमन सत्य स्पेशल
व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफार्म से छोटा मगर बेहद यूजफुल फीचर जारी किया है। कंपनी ने एक नया अपडेट जारी किया है। इसमें चैट फोटोस का बड़ा व्यू नजर आएगा। यानी इस फीचर के जरिए वीडियो, फोटोस और चैट बड़े फार्मेट में डिस्प्ले होंगे। इसकी जानकारी के लिए कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक शार्ट वीडिओ जारी किया है। जिसमें दिखाया गया है कि नया फीचर कैसे काम करता है। फिलहाल व्हाट्सएप से हमें जो फोटो मिलते हैं वो क्राप्ड वर्जन में नजर आते हैं, और इमेज के फुल व्यू के लिए इसे ओपन करना होता है।
हालांकि अपडेट के बाद व्हाट्सएप इमेज का फुल व्यू चैट के अन्दर ही डिस्प्ले करेगा। ऐसे में आपको क्राप्ड वर्जन देखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही ये व्हाट्सएप पर भेजे गए विडियोज पर भी अप्लाई होगा। इसे हम मेजर व्हाट्सएप फीचर नहीं कह सकते लेकिन ये जरुर है कि इससे यूजर्स को पहले की तुलना में ज्यादा सहूलियत मिलेगी। आपको बता दें व्हाट्सएप ने साल की शरुआत में अपने बदले गए प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेफ्ट करने के लिए लोगों को नोटिफिकेशन भेजना शुरु किया था। हालांकि बाद में इसे विवादों के चलते मई में पोस्टपोन कर दिया गया। फिलहाल अब कंपनी ने पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की डेडलाइन 15 मई तक रखी है।