वैक्सीन संकट के बीच सामने आयी बड़ी लापरवाही, MP में लावारिस मिला वैक्सीन से भरा कंटेनर

जहां एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिलहाल के लिए वैक्सीनेशन का तीसरा चरण रोकने का एलान किया है। वही उन्हीं के राज्य में वैक्सीन को लेकर एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जो बेहद शर्मनाक है। दरअसल MP मे नरसिंहपुर के करेली बस स्टैंड पर सड़क के किनारे एक कोल्ड चेन का कंटेनर ट्रक लावारिस मिला। जिसमें करीब 2 लाख 40 हजार रुपये कीमत की कोरोना डोज बरामद हुई। जिसका ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही मौके से गायब थे।
चालक कंडक्टर गायब
चालू हालात में खड़े ट्रक की सूचना मिलने पर करेली पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच के बाद पता चला कि गुड़गांव की टीसीआई कोल्ड चेन सॉल्यूशन कंपनी का ट्रक भारत बायोटेक की डोज लेकर पंजाब से करनाल जा रहा था। इसके साथ ही पुलिस ने ड्राइवर के आधिकारिक नंबर पर कॉल किया गया फोन नहीं उठाने पर मोबाइल ट्रेस किया, जिसके बाद मोबाइल नरसिंहपुर के आगे झाड़ियों के पास पड़ा मिला। फिलहाल ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही लापता हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।