October 6, 2024

सरकार का खोखला दावा, आधी अधूरी तैयारी के साथ वैक्सीनेशन की शुरुआत

0

आज से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के नए चरण की शुरूआत हो गई है। इसको लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। वहीं कुछ राज्यों में वैक्सीन की डोज की कमी की बात भी सामने आई है। जिसके चलते वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में देरी हो सकती है। इसी के साथ ही यूपी की बात करें तो यहां पर दूसरे चरण के लिए अभी सिर्फ 7 जिलों में वैक्सीनेशन किया जाएगा। उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की प्रक्रिया 1 हफ्ते बाद शुरु होगी। कोरोना वैक्सीन नहीं होने के कारण शनिवार को उत्तराखंड में 18 से 44 साल की आयु वालों का वैक्सीनेशन नहीं होगा । वहीं मध्य प्रदेश सहित देश के कई अन्य राज्यों में भी डोज न होने की कारण vaccination प्रक्रिया आज से शुरू नही होगी ,ऐसे में जिन राज्यों में टीकाकरण नही शुरू हो रहा है वहां डोज पहुंचने के बाद अभियान शुरू किया जायेगा।

आपको बता दें कि पहले चरण में कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। इस दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी इसके बाद 1 मार्च से टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की गई. इस दौरान 60 वर्ष की आयु वाले लोगों को टीका लगाया गया. हालांकि इस दौरान 45 वर्ष से अधिक केवल उन लोगों को टीका दिया गया, जो किसी गंभीर बीमारी के शिकार थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे तक देश में 6.43 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. इसमें से 82,47,288 हेल्थ वर्कर ने पहली डोज ली है. वहीं 52,38,705 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस कारण वैक्सीन के दायरे को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *