October 6, 2024

कोरोना : बेशर्म हो चुकी केंद्र सरकार? मानवता को तार तार कर रहे मौत के आंकड़े, सरकार को दे देना चाहिए इस्तीफा?

0

पिछले 24 घंटे में 3.94 लाख संक्रमित मामले आये सामने, 3388 लोगों की मौत

नमन सत्य ब्यूरो

कोरोना के बीच देश में लगातार लोगों की मौत हो रही है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग मर रहे है। बावजूद इसके केंद्र सरकार की आंखों में जरा भी शर्म नजर नहीं आ रही है। इस बीच देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी कोरोना काल में दम तोड़ दिया। तो वहीं दूसरी तरफ देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। अस्पतालों में मेडिकल सामग्री नही है। ऑक्सीजन की समस्या लगातार बनी हुई है। लोग तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे है। और देश के पीएम सिर्फ और सिर्फ बैठक से काम चला रहे है। उनकी इस बैठक का धरातल पर भी कोई नतीजा सामने नहीं दिख रहा है। अगर देश के पीएम को हमारी इस रिपोर्ट से बुरा लग रहा हो तो पीएम को जॉर्डन के स्वास्थ मंत्री से भी सीख ले लेनी चाहिए। उनके स्वास्थ्य मंत्री की ये अगुवाई बेहद सराहनीय थी।

जॉर्डन में ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी से 6 लोगों की मौत, स्वास्थ मंत्री ने दिया था इस्तीफा

13 मार्च 2021 शनिवार को राजधानी अम्मान से लगभग 20 किलोमीटर दूर सल्त कस्बे के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लगभग 6 लोगों ने दम तोड़ दिया था। 6 लोगों की मौत की खबर सुनते ही जॉर्डन के पीएम बशर-उल-खसावना ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री नादिर उबेजात से इस्तीफे की मांग की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल प्रभाव से अपने पद को छोड़ने का ऐलान किया था। या यूं कहें कि घटना के बाद से ही स्वास्थ्य मंत्री अपने पद का त्याग स्वयं करना चाहते थे।

देश में पिछले 24 घंटे के आंकड़े

बात भारत में पिछले 24 घंटो के आंकड़ों कि की जाए तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोनावायरस संक्रमित आंकड़ों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस दौरान 3 लाख 94 हजार कोरोनावायरस संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि 3388 लोगों की कोरोनावायरस से जूझते हुए मौत हो गई। जिसमें से महाराष्ट्र में 828, राजधानी दिल्ली में 380, उत्तर प्रदेश में 327, छत्तीसगढ़ में 269, कर्नाटक में 217, गुजरात में 173 तो वही राजस्थान में 155 लोगों की मौत हुई है। कुल आंकड़ा मिला कर 3388 लोगों की जान पिछले 24 घंटे के दौरान जा चुकी है। जिससे अब देश में अब तक कुल मृतकों की संख्या 2 करोड़ 11 लाख को पर कर चुकी है। वहीं देश में रोजाना बढ़ रहे मौत के आंकड़े अब ना सिर्फ आमजन को विचलित कर रहे हैं। बल्कि एक खौफनाक मंजर भी पैदा कर रहे हैं। फिलहाल देश में अब तक कोरोनावायरस से 1 करोड़ 56 लाख लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है।

24 में इन राज्यों में सामने आए संक्रमित मामले

महाराष्ट्र 62,919

कर्नाटक 48,296

केरल 37,199

उत्तर प्रदेश 34,372

दिल्ली 27,047

तमिलनाडु 18,692

बंगाल 17,411

आंध्र प्रदेश 17,354

राजस्थान 17,155

बिहार 15,853

15.50 करोड़ से अधिक लोगों लगे वैक्सीन

एक तरफ देश में कोरोनावायरस संक्रमित मामले और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राहत की खबर यह भी है कि देश में कोरोनावायरस से निजात दिलाने के लिए वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर हैं। इस दौरान देश में अब तक 15.50 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस का टीका लगाया जा चुका है। वहीं इसके साथ ही शनिवार 1 मई से देश में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *