December 6, 2024

कोरोना रोकथाम में विफल योगी सरकार ने भंग की टीम 11, टीम 9 संभालेगी मोर्चा

0
WhatsApp Image 2021-04-30 at 13.08.54

नमन सत्य ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने अपनी टीम 11 को भंग कर दिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही थी। जिसके चलते सरकार की किरकिरी हो रही थी। इन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए अब योगी सरकार ने शुक्रवार को टीम 9 का गठन किया है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोनावायरस संबंधित शिकायत पर टीम 9 की जवाबदेही होगी। टीम 9 के अंतर्गत कई छोटी छोटी कमेटियां भी बनाई गई हैं। जो प्रदेश के अस्पतालों में दवा, ऑक्सीजन, बेड और इंजेक्शन संबंधित सामग्रियों पर नजर बनाए रखेगी। माना यह भी जा रहा है कि प्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर पर काबू पाने में टीम 11 असफल रही थी। जिसके बाद इसको भंग करने का फैसला किया गया है।

टीम 11 में शामिल थे ये लोग

राजेंद्र कुमार तिवारी (मुख्‍य सचिव)
आलोक टंडन (अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त )
आलोक सिन्‍हा (कृषि उत्पादन आयुक्त)
अवनीश कुमार अवस्‍थी (अपर मुख्य सचिव, गह, सूचना एवं जनसंपर्क)
रेणुका कुमार (अपर मुख्य सचिव, राजस्व)
मनोज कुमार सिंह (प्रमुख सचिव ग्राम्‍य विकास एवं पंचायती राज)
अमित मोहन प्रसाद (प्रमुख सचिव स्वास्थ्य)
भुवनेश कुमार (प्रमुख सचिव पशुपालन)
हितेश चंद्र अवस्‍थी (पुलिस महानिदेशक)
संजीव मित्‍तल (अपर मुख्य सचिव वित्त)

पिछले 24 घंटे में यूपी में इतने मामले आए सामने

यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 हजार 156 नए संक्रमित मामले सामने आए है। जबकि कोरोना से जूझते हुए 298 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। जिसमें यूपी की राजधानी अव्वल नंबर पर रही है। राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे के दौरान 4126 मामले तो वहीं कानपुर में 1896, वाराणसी में 1598 , गौतमबुद्धनगर में 1478, गोरखपुर में 1198, प्रयागराज में 984 और मेरठ में 965 नए संक्रमित मामले सामने आए है। वहीं दूसरी तरफ यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान 298 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। हालांकि आपको बता दें की ये केवल सरकारी आंकड़े है। हकीकत में हुई मौतों के आंकड़े इससे कहीं ज्यादा है। फिलहाल पिछले 24 घंटे के दौरान हुई सरकारी मौतों के आंकड़ों के अनुसार राजधानी लखनऊ में 37, प्रयागराज में 19, कानपुर में 16, गौतमबुद्धनगर में 11 और बनारस में 9 मामले सामने आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *