मतगणना में पहुंचने के लिए कोरोना टेस्ट कराने वालों की लगी भीड़
देश में कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव चार चरणों में पूरे हुए। जिसका रिजल्ट 2 मई को घोषित होगा। मतगणना में पहुंचने के लिए किसी भी प्रत्याशी या एजेंट के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है। यूपी पंचायत चुनाव के दौरान ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जहां चुनाव में ड्यूटी पर लगे लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए औऱ कइयों की तो मौत ही हो गयी है। हालांकि कोर्ट ने चुनाव होते वक्त कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती देख सख्त आपत्ति जताई थी।
मतगणना से पहले फिर उमड़ी भीड़
मतगणना शुरु होने से पहले यूपी के श्रावस्ती जिले की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी है। जहां पर कोविड टेस्ट कराने के लिए एकत्र हुए प्रत्याशियों ने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जिया उड़ाई हैं। लोगों ने चेहरे पर मास्क तो लगाया था, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए। ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं, कि महामारी के इस भयंकर दौर में भी अभी कई ऐसे लोग हैं जिनकी आंखें बंद हैं।