October 6, 2024

दिल्ली : अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत में उतरे आप विधायक, राष्ट्रपति शासन लगाने की रखी मांग

0

देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई आसान नहीं है यह तो सभी जानते हैं। लेकिन अब इसका सारा ठीकरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आ कर फूट गया है। नतीजन अब खुद आप पार्टी के एमएलए और अन्य सदस्यों को केजरीवाल पर भरोसा नहीं रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के ही एमएलए ने केंद्र सरकार से दिल्ली में कोरोना की खराब स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

केजरीवाल CM रहे तो हो जाएगा अनर्थ

दिल्ली में हर रोज हजारों लेग जान गंवा रहे हैं और ना जाने कितने संक्रमित इलाज के लिए तड़प रहे हैं। केंद्र की ओर से दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाए जाने के बावजूद भी दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है। शायद इन्हीं परिस्थितियों से घबराए अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत में उतरें दिल्ली के AAP MLA शोएब इक़बाल ने केजरीवाल सरकार को कोरोना से निपटने में नाकाम बताया है और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। शोएब दिल्ली के मटिया महल से विधायक हैं और पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक भी है। ऐसे में शोएब ने कहा की पार्टी के वरिष्ठ विधायक होने के बाद भी पार्टी में मेरी नही सुनी जाती। इसके आगे शोएब ने कहा की उनका दोस्त अस्पताल में भर्ती है। वह चाह कर भी अपने दोस्त की मदद नहीं कर पा रहे। जिसके बाद शोएब ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू लगाने को कहा है। शोएब ने कहा की अगर अब दिल्ली में राष्ट्रपति शासन नहीं हुआ तो दिल्ली में अनर्थ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *