चुनाव आयोग ने की हाईकोर्ट से मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक की मांग
देश में काफी समय से चुनाव आयोग को एक के बाद एक मुद्दों पर घेरा जा रहा है। चाहे फिर वह बंगाल चुनाव को लेकर हो चाहे यूपी। चुनाव आयोग पर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं। शायद इन्हीं गैरजिम्मेदार बयानों और खबरों के चलते चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट से मीडिया की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की अपील की है। आपको बता दें चुनाव आयोग का मानना है कि मीडिया के द्वारा कोर्ट की रिपोर्टिंग गलत तरीके से पेश की जाती है। जिससे संवैधानिक संस्था की छवि खराब हो रही है।
चुनाव आयोग से जुडी खबरें धूमिल कर रही हैं छवि
हाई कोर्ट की फटकार के बाद भले ही चुनाव आयोग ने जीत के जुलूस पर रोक लगा दी हो। लेकिन हाईकोर्ट से मीडिया रिपोर्टिग की मांग भी कर दी है। आयोग का कहना है कि पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग की खबरों को मीडिया में जो अदालत से जुडी होती हैं, उनसे संस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस प्रकार की रिपोर्टिंग से आयोग की छवि को धक्का लग रहा है। आपको बता दें बीते समय हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों का जिम्मेदार चुनाव आयोग को भी ठहराया था। जिसके बाद आयोग ने चुनावों से जुड़े कुछ सख्त फैसले लिए था।