कोरोना का ये नया लक्षण, आपके लिए जानने बेहद है जरुरी
नमन सत्य हेल्थ डेस्क
कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से देश में कोरोना संक्रमण मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आप अपना जितना ध्यान रखें, उतना ही बेहतर होगा। ऐसे में आपको समय रहते अपनी सही बिमारी का पता लगाना भी जरुरी है जिससे आप समय पर बीमारी का सही इलाज करा सकें। ऐसे में हम आपको कोरोना के लक्षण की बारे में बताने जा रहे है। कोरोना के ऐसे लक्षण भी हैं जो आम जुकाम के लक्षणों से काफी मिलते जुलते हैं। जिसको लेकर बीमारी की पहचान करना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। हम आपको आज इन दोनों में फर्क बताएंगे जिसकी वजह से आप कोरोना और आम जुकाम में आसानी से फर्क कर सकते है।
ये हैं खास बातें
डॉक्टरों का कहना है कि हर एक वायरल में प्लेटलेट काउंट गिरता है। इसलिए थकान को इग्नोर किए बिना कोविड-19 का टेस्ट कराना चाहिए। लेकिन अब डायरिया, आंखों में लालपन, बुखार और थकावट जैसे कई नए लक्षण भी सामने आए हैं। शरीर में ये लक्षण दिखते ही लोगों को कोविड-19 की जांच करवा लेनी चाहिए। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी कोरोना के लक्षण हों तो खुद को सेल्फ आईसोटलेट कर लेना चाहिए इसलिए यदि आपको कभी जुकाम नॉर्मल लग रहा हो और थकान सा महसूस हो रहा हो तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।