December 6, 2024
lock down

नमन सत्य ब्यूरो

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक लॉकडाउन के दायरे को बढ़ाने का ऐलान किया है। अब उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक जारी किया गया है। इस बीच किसी भी गैर जरूरी वस्तु या इंसान को सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। ऐसे में अगर कोई भी व्यक्ति बिना जरूरी काम के सड़क पर निकलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में जरूरी सेवाओं से जुड़ी सभी सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश की हालत लगातार बिगड़ रही है। जिसकों ध्यान में रखते हुये यूपी सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया। यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 30 हजार संक्रमित मामले सामने आये है।

संपूर्ण लॉकडाउन लगने के आसार

तत्काल हालातों के देखते हुये खबर अब ये भी है कि यूपी में जल्द ही अगले हफ्ते के दौरान संपूर्ण लॉकडाउन भी लग सकता है। क्योंकि यूपी के मुखिया प्रदेश की जनता के स्वास्थ के साथ किसी तरह की लापरवाही करने के मूड में नजर नही आ रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *