कोरोना का दोस्त पर साया, 1400 किमी दूर से ऑक्सीजन लेकर आया साथी

ऐसे मुश्किल हालात आ पड़े हैं कि लोगों का जान बचाना भारी पड़ रहा है। अगर काफी मशक्कत के बाद आपको हॉस्पिटल में जगह मिल जाए तो ऑक्सीजन की कमीं के चलते भी आपकी जान जा सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति ने मामनवता और दोस्ती की ऐसे मिशाल पेश की है कि इसको सुनने वाले सभी लोग सालों तक इसको याद करते रहेंगे।

16 घंटे का सफर कर के लाए सिलेंडर
दरअसल देवेंद्र नाम के व्यक्ति के दोस्त का दिल्ली में कोरोना टेस्ट हुआ और वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उनको सांस लेने में परेशानी के कारण ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी। लेकिन दिल्ली में तो पहले से ही मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में अपने दोस्त की जान बचाने के लिए देनेंद्र झारखंड के बोकारो से 1400 किलोमीटर का सफर 16 घंटे में तय कर के अपने दोस्त की जान बचाने के लिए बोकारो से दिल्ली मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर ले कर पहुंचे ।