दिल्ली में ऑक्सीजन संकट जारी, 3 अस्पतालों को नहीं मिली ऑक्सीजन

कोरोना का कहर राजधानी दिल्ली में लगातार जारी है. हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना के प्रकोप के बीच दिल्ली कई अस्पताल अभी भी ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं। गुरुवार सुबह ही तीन अस्पतालों की ओर से ऑक्सीजन की कमी की शिकायत आ गई है।

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत
दिल्ली के ललिता अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत है। अस्पताल का कहना है कि सुबह 5 बजे सो ऑक्सीजन का इंतजार रहे हैं। लेकिन उनके सप्लायर ने अभी ऑक्सीजन नहीं भेजी है। अस्पताल में केवल 20 मरीज हैं। जिनमें से 3 आईसीयू में है। आपको बता दें ये सातवां दिन है जब दिल्ली में लगातार 300 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। फिलहाल दिल्ली में मात्र 14 आईसीयू बेड ही खाली हैं।