April 12, 2025

कोरोना की आग में तप रहा है देश, पिछले 24 घंटे में 3.79 लाख मामलें आये सामने, 3600 से अधिक लोगों की हुई मौत

0
corona

महाराष्ट्र में 1035 और दिल्ली में 368 लोगों ने गवांई जान अब तक टूटे सारे रिकॉर्ड

नमन सत्य ब्यूरो

कोरोना की आग में पूरा देश तप रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लगातार मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। इन मौत के आंकड़ों को देखते हुए ना सिर्फ सरकार चिंतित है बल्कि अब देशवासियों में भी डर पैदा हो चुका है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मामलों की बात करें तो 3 लाख 79 हजार से अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं वही 3 हजार 646 लोगों की कोरोना से जुझते हुए मौत हो गई है। अब तक 24 घंटे के दौरान सामने आने वाले आंकड़ों में से यह देश का सबसे अधिक आंकड़ा है। इस दौरान महाराष्ट्र दिल्ली में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र पिछले 24 घंटे में 1035 लोगों ने तो वहीं दिल्ली में 368 लोगों ने कोरोना से जुझते हुए अपनी जान गंवाई हैं। इसके साथ ही अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख 4 हजार 812 के पार पहुंच गई है। इन सबके बीच सबसे ज्यादा आंकड़े महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से सामने आ रहे हैं। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इन राज्यों की सरकार पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ देश में वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं जबकि देशभर में अब तक कुल 14 करोड़ 98 लाख 77 हजार 121 लोगों को टीके लग चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *