ITBP के जवानों पर भी पड़ने लगी कोरोना की मार, 149 जवान हुए कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लगभग सभी क्षेत्रों में समस्याएं पैदा कर दी हैं लेकिन इस बीच एक और चिंताजनक स्थिति सामने आ गई है और अब कोरोना धीरे धीरे देश के जवानों में भी फैल रहा है। जो एक भारी संकट का संदेश है। आपको बता दें आईटीबीपी के 149 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जवानों को इलाज के लिए सरदार पटेल कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इन जवानों के स्वास्थ्य में जल्द सुधार लाने के लिए अस्पताल के डॉक्टर पूरी देखभाल कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑक्सीजन से जुड़ी कोई परेशानी से बचने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल से प्रार्थना की गई है।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़त बनाए हुए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 24 हजार 149 से ज्यादा मामले सामने आए है। इसके साथ ही 381 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 98 हजार 264 हो गयी है। आपको बता दें दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब समेत कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना से स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।