चेन्नई बनाम हैदराबाद , शाम 7.30 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मुकाबला

नमन सत्य ब्यूरो
बुधवार (आज) चेन्नई सुपरकिंगस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उसने लगातार चार मैच जीते है और अंक तालिका में पहले नंबर पर है. वहीं हैदराबाद 5 मैचों में से एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अगर आमने सामने की टक्कर देखे तो दोनों टीमें अबतक आईपीएल के 14 मैचे खेले गए हैं. जिसमें चेन्नई ने 10 में जीत हासिल की है। वहीं हैदराबाद ने केवल 4 मैचों में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 8 मुकाबलों में से 6 में एमएस धोनी की टीम को जीत मिली है। जबकि 2 बार वॉर्नर की टीम ने जीत हासिल की है। आज का मैच शाम 7.30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा