July 8, 2024

भारत में कोरोना का आतंक जारी पिछले 24 घंटे में 3 लाख 62 हजार नए संक्रमित मामले दर्ज,

0

देश में कोरोना महामारी का रुप विकराल होता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 62 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए है। जबकि 3,285 लोगों ने कोरोना से जूझते हुए अपनी जान गंवाई दी है। आपको बता दें की बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के चलते हालात बेहद गंभीर होते जा रहे हैं। लगभग 2 महीने से कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े बेहद चिंताजनक होते जा रहे है। जिसके कारण चिकित्सा क्षेत्र में भी खासी चुनौतियां बढ़ रही है। हालाकि मुश्किल की इस घड़ी में सउदी अरब, जर्मनी और सिंगापुर जैसे देशों ने भारत के साथ खड़े रहने की बात कही है। कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए ही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन भी बढ़ाया जा रहा है।

देश में कोरोना की स्थिति

बीते 24 घंटे में आए आंकड़ों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 के पार पहुंच गयी है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 1 हजार 165 हो चुकी है। बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य दर में गिरावट आई है। फिलहाल देश में 28 लाख 82 हजार 204 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कोरोना देश में अब तक कोरोना संक्रमण के इलाज से 1 कोरोड़ 45 लाख 56 हजार 209 लोगों को ठीक किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *