July 8, 2024

18 साल से अधिक युवाओं के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 मई से लगाये जायेगें टीके

0

नमन सत्य ब्यूरो

देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर जल्द लगाम लगाने की जरुरत है। जिसका एक उपाय है कोरोना टीकाकरण में थोड़ी तेजी लाई जाए। कोरोना के दूसरे चरण में देखा गया है कि बुजुर्गों से अधिक बच्चों और युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसको देखते हुए देश में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का कार्य शुरू किया जायेगा। जिसके लिये 27 अप्रैल (आज) से देश में रजिस्ट्रेशन भी शुरु कर दिए गये हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए, को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें। या फिर कोविन एप्लिकेशन का उपयोग करें अथवा WWW.cowin.gov.in पर लॉग ऑन करें। फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। अपना अकाउंट बनाने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OPT आयेगा। ओटीपी लिखकर वेरिफाइ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन से जुड़े पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां पर आपको फोटो आईडी प्रूफ चुनना होगा। इसके साथ ही अपना नाम, उम्र, जेंडर की जानकारी देनी होगी और आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा। पूरी जानकारी देने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद अब आप टीका लगवा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *